Saturday, October 15, 2011

इंतज़ार ..

तेरी यादों की पनाह में खोया रहता हूँ..
तेरी हर मुस्कान दिल में संजोयें रहता हूँ |
आँखें बंद करुं तो ख्वाबों में तू.. तेरी हंसी..
मेरी धड़कन कहे.. इस दिल में सिर्फ तू है बसी |

मुझ से दूर होकर भी मेरे दिल के है तू पास..
तेरे साथ हूँ तो एक एहसास है कुछ ख़ास |
तुझे मायूस देख मेरा दिल मुझसे रूठ जाये..
तेरी खुसी के लिए चाहे ये जहां छूट जाये |

चाहत तुमसे हर एक सास में बरकरार..
कैसे कहूँ के मुझे तुमसे है प्यार बेशुमार |
कभी ना हो मुझसे मेरे प्यार का इज़हार..
क्यों करता हूँ तुमसे फिर मिलने का इंतज़ार |
¿;-)

No comments: